scorecardresearch

Prithvi-2 Missile: भारत ने किया पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें इसकी ताकत

ओडिशा के चांदीपुर में बुधवार को पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. सतह से फायर होने के बाद पृथ्वी-2 मिसाइल आसमान के दूसरे छोर की तरफ निकल पड़ी. इस परीक्षण में पृथ्वी-2 मिसाइल सभी मानकों पर खरी उतरी. लॉन्च के सारे तकनीकी पैमानों को पृथ्वी-2 ने सफलता पूर्वक पूरा किया. इस मिसाइल में वो सारी खूबियां हैं जो देश को एक मजबूत सुरक्षा चक्र में महफूज रखती हैं. ये बेहद ताकतवर मिसाइल है, जो सैकड़ों किलोमीटर दूर मौजूद दुश्मन को अपने सटीक वार से नेस्तनाबूद कर सकती है. देखें लंच टाइम.

India on Wednesday successfully test-fired Prithvi-2 missile from Odisha coast. Watch this show to know all about Prithvi-2 missile.