हिंदुस्तान को अब हेलिना मिसाइल की ताकत मिल गई है. राजस्थान के पोखरण में इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. एक एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर यानी ALH से इस मिसाइल को फायर किया गया. मिसाइल ने पलक झपकते ही अपने टारगेट को नेस्तनाबूद कर दिया और साबित कर दिया कि वो आर्मी और एयरफोर्स के सबसे भरोसेमंद हथियारों में शामिल होने की काबिलियत रखती है. डीआरडीओ ने पोखरण में हेलिना का ये परीक्षण आर्मी और एयरफोर्स के अधिकारियों की मौजूदगी में किया. हेलिकॉप्टर से हुए इस सफल परीक्षण से देश की हवाई ताकत में इजाफा हुआ है. हेलिना मिसाइल में ऐसी कई खूबियां हैं जिनसे देश के दुश्मन घबराते हैं. देखिए लंच टाइम.
India successfully test-fired an indigenously developed Helina missile from the advanced light helicopter in Pokhran on Monday. Helina can destroy targets up to 7km range. Watch this show to know the features of the Helina missile.