scorecardresearch

क्या है रेणुका हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट? इससे कैसे बदलेगी हिमाचल के विकास की सूरत, समझिए

हिमाचल प्रदेश के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा. आज हिमाचल को 11 हजार करोड़ की सौगात मिली. प्रधानमंत्री मोदी के हाथों यहां कई हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई. इन परियोजनाओं से हिमाचल के साथ-साथ कई दूसरे राज्यों को भी फायदा होने वाला है. रेणुका बांध परियोजना का इंतज़ार हिमाचल को पिछले तीन दशक से था. प्रधानमंत्री मोदी के हाथों इस परियोजना की शुरुआत के साथ हिमाचल को 11 हजार करोड़ की सौगात मिल रही है. रेणुका बांध पर बने हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से सिर्फ हिमाचल ही नहीं आसपास के राज्य भी रोशन हो जाएगा.

Today Himachal got a gift of 11 thousand crores. Many hydropower projects were started here at the hands of Prime Minister Modi. Along with Himachal, many other states are also going to benefit from these projects. Himachal was waiting for the Renuka Dam project for the last three decades. With the start of this project at the hands of Prime Minister, Himachal is getting a gift of 11 thousand crores.