scorecardresearch

देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसा चल रहा है बच्चों का वैक्सीनेशन, देखें

Children COVID-19 Vaccination In India: बच्चों को मिले सुरक्षा कवच से कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में हिंदुस्तान को और मजबूती मिली है. 3 जनवरी से पूरे देश में 15 से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. देश के करोड़ों अभिभावकों को इस वैक्सीनेशन का इंतज़ार था. वैक्सीनेशन के शुरु होते ही बच्चों में भी इसे लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा. इस उत्साह का ही नतीजा है कि बेहद कम वक्त में बच्चों के वैक्सीनेशन का आंकड़ा नई ऊंचाइयों तक पहुंच गया है. वैक्सीन के सुरक्षा कवच से कोरोना के खिलाफ जंग में बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है. देखें लंच टाइम.

The vaccination of children aged 15-18 years that began on January 3rd is going on in full swing. Watch this episode to know the current status of vaccination of children and take a look at the vaccination centres of Delhi, Noida and Lucknow.