रविवार को कोलकाता के रिंकू सिंह के बल्ले से जो तूफान आया, वो आईपीएल में इतिहास बन गया.मैच की आखिरी 5 गेंदों पर छक्के जमाकर रिंकू ने गुजरात के हाथों में आई जीत छीन ली.गुजरात और कोलकाता के बीच हुए इस मैच ने क्रिकेट फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं.आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे.कोलकाता अपने 7 विकेट गंवा चुका था और उमेश यादव ने गेंदबाज यश दयाल की पहली गेंद में सिंगल लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दे दी.उसके बाद रिंकू के बल्ले ने जो किया वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.रिंकू के 5 गेंदों में लगाए गए 5 छक्कों ने लगभग हारा हुआ मैच कोलकाता की झोली में डाल दिया. जानिए रिंकू सिंह की पूरी कहानी.
Rinku Singh's career has been full of ups and downs. To become a cricketer, he had to even sweep. Rinku's father used to distribute cylinders. Watch the video to know more.