भारत का स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस कामयाबी में एक और पायदान ऊपर पहुंच गया. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तेजस के ट्विन सीटर वर्जन को वायुसेना को सौंप दिया. दो पायलट्स वाले इस एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल पायलट्स की ट्रेनिंग में किया जाएगा. यानी तेजस अब हमला करने और सुरक्षा मुहैया कराने के साथ साथ प्रशिक्षण देने की कमान भी संभालेगा.
Hindustan Aeronautics Limited, which manufactured Tejas, handed over the twin-seater trainer version of this light combat aircraft to the Air Force in Bengaluru. This twin-seater version will be used for training pilots. Watch the Video to know more.