Mahakumbh Amrit Snan : प्रयागराज में चल रहे आस्था के महाकुंभ में दूसरे अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. कल मौनी अमावस्या पर दूसरे अमृत स्नान का शुभ अवसर है. इस पवित्र स्नान के लिए दूर दूर से भक्त महाकुभ में पहुंच रहे हैं. मौनी अमावस्या पर होने वाले अमृत स्नान में अखाड़ों के महामंडलेश्वर अपने-अपने रथों पर सवार होकर स्नान के लिए जाएंगे. उनके साथ अखाड़ों से जुड़े श्रद्धालु और दूसरे संन्यासी भी होंगे.