प्रयागराज में महाकुंभ के सफल समापन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता कर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य कर्मचारियों का सम्मान किया. 45 दिनों तक चले इस आयोजन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया. मुख्यमंत्री ने गंगा आरती की और सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में विश्व कीर्तिमान सर्टिफिकेट भी दिए गए.