scorecardresearch

Mathura Holi: गोकुल में आज खेली जा रही छड़ीमार होली, बेहद खूबसूरत है ये दृश्य

पूरा देश अभी से होली के रंग में रंगा नजर आने लगा है. होलिका दहन 17 मार्च को है और रंग वाली होली 18 मार्च को है, लेकिन इस त्योहार का रंग लोगों पर अभी से चढ़ने लगा है. मथुरा की हवा में गुलाल की खुशबू है तो वृंदावन, गोकुल और बरसाना में होली की खुमारी छाई हुई है. श्री कृष्ण की ब्रजभूमि में इन दिनों होली की अद्भुत छटा बिखरी है. ब्रज क्षेत्र में बसंत पंचमी के साथ ही 40 दिन के फागोत्सव की शुरुआत हो गई. जैसे-जैसे होली का दिन पास आ रहा है ब्रज पर चढ़ा होली का रंग और गाढ़ा होता जा रहा है. देखें लंच टाइम.

Ahead of the festival of colors, residents of Gokul played Chadimaar Holi today. Gokul is the birth place of Lord Krishna. Holi celebrations have begun all across the country especially in Mathura and Vrindavan. Watch this report.