Navratri 2024: आज पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जा रही है. मां शैलपुत्री की आराधना के साथ ही शारदीय नवरात्र के महापर्व का आरंभ हो गया है. मान्यता है कि मां शैलपुत्री की आराधना से जीवन में स्थिरता और वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहती है. आज मां शैलपुत्री की पूजा के साथ घट स्थापना भी की जाती है...यानी कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि पूजन की शुरुआत होती है. नवरात्र का पहला दिन होने की वजह से देशभर के मंदिरों और शक्ति पीठों में सुबह से मां के दर्शन और पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है.