scorecardresearch

Navratri 2024 Day 9, Maa Siddhidatri: विधि विधान से हो रही मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना, माता के दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों में आस्था का मेला

Navratri 2024 Day 9, Maa Siddhidatri: नवरात्र के सबसे पावन दिन चल रहे हैं. आज अष्टमी और नवमी की पूजन हो रहा है. मां का धाम जयकारों से गूंज रहा है. तो आज बुलेटिन का शुभारंभ शक्ति और शिव की सबसे दिव्य आरती से करते हैं... ये तस्वीरें गांधीनगर की हैं. जहां हर साल की तरह इस साल भी अष्टमी को केसरिया गरबा में 51,000 दीयों के साथ भव्य और शानदार महाआरती हुई. हजारों दीयों के जरिए आदियोगी की एक अद्भुत आकृति बनाई गई. साथ ही गांधीनगर में ही मां दुर्गा के रुप को भी इसी तरह भव्य तरीके से यहां दर्शाया गया है. ये दो तस्वीरें आपके सामने हैं...और ये तस्वीरें बता रही हैं कि माता रानी की आस्था में कैसे हर कोई डुबा हुआ है.