scorecardresearch

Nisar Satellite: दुनिया का सबसे महंगा अर्थ सैटेलाइट पहुंचा भारत, जानिए इसके खासियत और फायदे

दुनिया का सबसे महंगा अर्थ सैटेलाइट भारत पहुंच चुका है. इसरो और नासा ने मिलकर इस सैटेलाइट को दस हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से तैयार किया है. अमेरिकी वायुसेना के ग्लोबमास्टर विमान से इसे बेंगलुरू लाया गया. इसरो अगले साल इस सैटेलाइट को लॉन्च कर सकता है. लॉन्च होने के बाद ये सैटेलाइट कुदरत में होने वाले बदलावों पर बड़ी बारीकी से नज़र रखेगा. ये सैटेलाइट पूरी दुनिया को वक्त रहते तूफान, भूकंप, भूस्खलन, आग, ज्वालामुखी और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं की जानकारी देता रहेगा.

The world's most expensive earth satellite has reached India. ISRO and NASA together have prepared this satellite at a cost of more than ten thousand crores. It was brought to Bengaluru by the Globemaster aircraft of the US Air Force. Watch the Video To Know More.