scorecardresearch

देश के कई हिस्सों में सर्दी का सितम जारी, जानें कब मिलेगी राहत

उत्तर भारत में सर्दी का सितम अब कहर बनता जा रहा है. पारे के लगातार लुढ़कने से तापमान में गिरावट हो रही है. पहाड़ों और ऊंचाई वाले इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढके हैं. जनवरी साल का सबसे ठंडा महीना माना जाता है. लेकिन अमूमन मकर संक्रांति के बाद ठंड कम होनी शुरू हो जाती है. लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी 20 जनवरी तक ठंड का मौसम किसी भी तरह की राहत देने के मूड में नहीं है. दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, यूपी,पंजाब, हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड,जम्मू कश्मीर के साथ साथ बिहार में भी ठंड से हालात खराब हो रहे हैं. देखें लंच टाइम.

The temperature is continuously falling across the country. The mountains and high-altitude areas are covered with a white sheet of snow. According to India Meteorological Department (IMD), people will not get any relief from cold waves till January 20. Watch this episode to know more.