scorecardresearch

North India Weather: शीतलहर के आगोश में धरती की जन्नत, कश्मीर से लेकर दिल्ली तक के मौसम का अपडेट जानिए

North India Weather: देश से विदेश तक जनवरी के महीने में खूब बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी कहीं खुशियों की सौगात लेकर आई है तो कहीं परेशानी की वजह बन रही है...किसी के लिए बर्फबारी मौज मस्ती का जरिया बनी है..तो किसी के लिए आफत की वजह. कश्मीर में सर्दी के इस सीजन में दूसरी सबसे भारी बर्फबारी हो रही है...21 दिसंबर को चिल्लई कलां की शुरूआत हुई...जब 40 दिनों तक भीषण ठंड पड़ती है.