scorecardresearch

अब 1.5 से 2 करोड़ में मिलेगा अंतरिक्ष का टिकट, सालाना 400 उड़ानों का है लक्ष्य

अंतरिक्ष की सैर अब सिर्फ सपनों तक सीमित नहीं रही...अब किसी का भी ये सपना साकार हो सकता है. अंतरिक्ष में लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए दुनिया की तमाम कंपनियां स्पेस टूरिज्म को आसान बनाने में जुटी हैं. आने वाले वक्त में रोजाना एक स्पेस क्राफ्ट अंतरिक्ष की उड़ान भरेगा. रोमांच से भरपूर इस सफर को सस्ता और सहूलियत भरा बनाने की कोशिश की जा रही है.

Space travel is no longer limited to dreams. Now anyone's dream can come true. Seeing the interest of people in space, all the companies of the world are trying to make space tourism easy. In the coming time, a space craft will fly to space every day. Efforts are being made to make this adventure-filled journey cheap and convenient.