जम्मू कश्मीर में एक बार फिर अमन चैन बिगाड़ने की कोशिश हुई है। कल पहलगाम में आतंकियों ने बेकसूर लोगों को अपना शिकार बनाया। इस हमले की पूरी दुनिया में निंदा की जा रही है। हमले के बाद UAE दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी अपनी विदेश यात्रा बीच में ही छोड़कर वतन वापस लौट आए। गृह मंत्री अमित शाह कल से ही जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं। उन्होंने पहलगाम जाकर हालात का जायजा लिया और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात भी की। इस हमले पर कार्रवाई के लिए आज शाम सुरक्षा मामलों की केंद्रीय कमेटी की अहम बैठक होने वाली है।