scorecardresearch

IAF Aakraman Exercise: फाइटर जेट्स की दहाड़ से गूंज रहा है आसमान, युद्ध जैसे हालात में फाइटर जेट कर रहे हैं सटीक वार का अभ्यास

भारतीय वायुसेना 'आक्रमण' युद्धाभ्यास में राफेल और सुखोई से शक्ति प्रदर्शन कर रही है, वहीं नौसेना ने INS सूरत से MRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इसरो अगले 3 साल में 150 सैटेलाइट लॉन्च करेगा, जबकि चारधाम, अमरनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. चीन ने भी शेनझोउ-20 मिशन से तीन अंतरिक्षयात्रियों को स्पेस स्टेशन भेजा है. लंच टाइम में देखिए देश की बड़ी खबरें.