scorecardresearch

फूलों से पटा नजर आया काशी विश्वनाथ धाम...पीएम मोदी ने कहा काशी आकर अभिभूत हूं, देखिए लाइव तस्वीरें

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी.पीएम मोदी का वाराणसी दौरा सिर्फ कॉरिडोर के लोकार्पण तक ही सीमित नहीं है. वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी ने काल भैरव के दर्शन किए और पूजा के बाद आरती करके लोकार्पण से पहले ली काल भैरव की अनुमति ली. पीएम मोदी वाराणसी के दो दिनों के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा तट से खुद जल लेकर बाबा विश्वनाथ मंदिर तक बने कॉरिडोर चल कर आएंगे. काल भैरव मंदिर से खिड़किया घाट पहुंचे पीएम मोदी. यहां से वो यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ रो-रो बोट के जरिए ललिता घाट पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी ने डुबकी लगाकर जल अर्पित किया और जल लेकर काशी विश्ननाथ कॉरिडोर का लोकर्पण करेंगे.अगले दिन यानी कल 14 दिसंबर को पीएम वाराणसी में ही बीजेपी के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे पहले वाराणसी बीजेपी के पदाधिकारियों से मिलेंगे और इसके बाद मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में शामिल होंगे.

PM Narendra modi offers prayer at Kashi Vishwanath temple in Varanasi. performs Rudraabhishek of Lord Shiva, takes a holy dip in Ganga, before inaugurating the KashiVishwanath Dham.