scorecardresearch

PM Modi Lion Safari: पीएम बनने के बाद पहली बार मोदी ने गिर में जंगल सफारी का उठाया लुप्त, वन्य जीवों को सुरक्षित वातावरण देने पर जोर

PM Modi Lion Safari: आज विश्व वन्यजीव दिवस है. इसका मकसद दुनिया भर में जानवरों और पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए काम करना है. विश्व वन्यजीव दिवस के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गिर अभ्यारण्य पहुंचे. प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी करीब 18 साल बाद पहली बार आज सुबह गिर अभ्यारण्य पहुंचे...मोदी आखिर बार बतौर सीएम 2007 में गिर गए थे. आज सुबह पीएम का काफिला सिंह सदन से गिर नेशनल पार्क पहुंचा. गिर वन में दाखिल होने के बाद पीएम का काफिला जंगल सफारी के रूट नंबर दो पर निकला...गिर जाने वाले हर पर्यटक की आरजू शेरों के कुनबे को अपने कैमरों में कैद करने की होती है.