scorecardresearch

Banke Bihari Prakatya Utsav 2024: वृंदावन में आज भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य उत्सव, निधिवन में लाखों की संख्या में जुटे श्रद्धालु

Banke Bihari Prakatya Utsav 2024: आज का दिन बेहद खास है.. भगवान श्रीराम के भक्त आज विवाह पंचमी के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं तो भगवान कृष्ण को आराध्य मानने वाले श्रद्धालु आज बिहार पंचमी मना रहे हैं. मार्गशीर्ष माह की पंचमी तिथि पर वृंदावन में हर तरफ श्रद्धा और आस्था का उल्लास है. वृंदापन में आज बांके बिहारी का प्राकट्य उत्सव मनाया जा रहा है. अब से 481 साल पहले इसी दिन जन जन के आराध्य ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी महाराज का प्राकट्य हुआ था. सुबह से ही वृंदावन के निधिवन राज और बांके बिहारी मंदिर में उल्लास का माहौल है..