scorecardresearch

Russia-Ukraine War: बड़े शौक से खरीदे गए जूते डिब्बे में ही बंद होकर रह गए, मारियुपोल में हुई बमबारी में मारी गई बच्ची

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 35वां दिन है. एक तरफ यूक्रेन और रुस बातचीत से मसले का हल तलाश रहे हैं तो दूसरी ओर यूक्रेन पर रुस के हमले भी जारी हैं. इन सबके बीच, जर्मनी में यूक्रेन के समर्थन में एक अनोखा प्रदर्शन हुआ. यहां मारियुपोल में हुई बमबारी में मारी गई 6 साल की बच्ची के जूतों से अमन की अलख जगाने की कोशिश हो रही है. 6 साल की बच्ची ने बड़े शौक से इन जूतों को खरीदा था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. भारी बमबारी में बच्ची जान गंवा बैठी और नए जूते डिब्बे में ही बंद होकर रह गए. देखें लंच टाइम.

Russia's assault on Ukraine continues even on the 35th day. Thousands have been killed and lakhs of Ukrainians have left their home to take shelter in neighboring countries. Meanwhile, people in Germany protested with the shoes of a girl killed in Russian attack in Mariupol.