हर साल ही रक्षाबंधन की तिथि को लेकर उलझन की स्थिति बनने लगी है. इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. लोग इस बात को लेकर चिंता में हैं कि कहीं भद्रा के साये के बीच वो रक्षाबंधन ना मना लें. हर साल श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाते हैं. इस साल रक्षाबंधन की सही तिथि 30 अगस्त है या फिर 31 अगस्त और रक्षाबंधन पर भद्रा का साया कब है और इससे कैसे दूर रहा जाए...ये सब हम इस खास कार्यक्रम में जानने की कोशिश करेंगे.
There is confusion among people regarding the date of Raksha Bandhan. Every year Raksha Bandhan is celebrated on the full moon day of the Shukla Paksha of the month of Shravan. Watch the Video to know more.