scorecardresearch

Planet Transit: साढ़े 300 साल बाद बना दुर्लभ ग्रहों का महासंयोग, धरती पर होगा गहरा असर!

आज रात अंतरिक्ष में एक दुर्लभ खगोलीय घटना देखने को मिलेगी. साढ़े 300 साल बाद सात ग्रह एक सीधी रेखा में दिखाई देंगे. बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्च्यून एक लाइन में नज़र आएँगे. यह घटना धरती और यहाँ रहने वाले हर इंसान पर गहरा प्रभाव डालेगी. खगोल विज्ञानियों और ज्योतिषियों की नज़र इस अद्भुत संयोग पर टिकी हुई है.