scorecardresearch

RBI MPC Meeting 2025: आरबीआई ने दी मिडिल क्लास को गुड न्यूज, रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती से ईएमआई घटने की उम्मीद

RBI MPC Meeting 2025: पांच साल बात रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की है. चौथाई फीसदी की कटौती के साथ अब रेपो रेट 6.25 % हो गया है. इस कटौती का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. क्योंकि रेपो रेट घटने के साथ ही बैंक भी अपनी ब्याज दरों मेंं कमी करने लगेंगे.