scorecardresearch

Jammu Kashmir: 370 हटने के बाद घाटी की फिजा बदली, ट्यूलिप गार्डन में पर्यटकों की भीड़ औऱ रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा

370 हटने के साढ़े तीन साल बाद कश्मीर घाटी की फिजा पूरी तरह बदल चुकी है. धरती की जन्नत कही जाने वाली घाटी बम बारूद बंदूक के मनहूस साए से निकलकर खुशियों की रौनक से गुलजार हो रही है. श्रीनगर में मौजूद बेहद खूबसूरत और दिलकश ट्यूलिप गार्डन भी इसकी गवाही दे रहा है जहां इस बार रिकॉर्ड पर्यटक पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं श्रीनगर में तीन दशक बाद रामनवमी के मौके पर शानदार शोभा यात्रा निकाली गई. कश्मीर की बदलती फिजा पर देखिए ये रिपोर्ट.

The atmosphere in Jammu and Kashmir is changing after the removal of Article 370. This time record tourists are reaching Tulip Garden and after three decades a shobha yatra was taken out in Srinagar on the occasion of Ram Navami. Watch The Video To Know More.