PM Modi US Visit: लंच टाइम की शुरुआत विश्वगुरु भारत से जिसने युद्ध की जगह हमेशा बुद्ध को यानी शांति को तरजीह दी है. जिसने बुद्ध की धरती से हमेशा शांति का संदेश दिया है. अमेरिका के अपने दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर यूएन के मंच से इस संदेश को दोहराया. प्रधानमंत्री मोदी ने रूस यूक्रेन की जंग के जल्द शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया. इस सिलसिले में अमेरिकी प्रेसिडेंट औऱ यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की से मुलाकात की और शांति के प्रयास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया.