रूस के भीषण हमले में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए हैं. युद्ध को शुरू हुए एक महीना होने जा रहा है, लेकिन शांति कायम होने की कोई राह नहीं दिख रही. राष्ट्रवाद से भरे यूक्रेनी अंतिम सांस तक रूस का मुकाबला करने को तैयार हैं. और रूस भी यूक्रेन को सबक सिखाने पर आमादा है. जंग के उन्माद में कई जिंदगियां खाक हो गईं हैं. सैंकड़ों घर बर्बाद हो गए हैं. जंग से परेशान यूक्रेन की मदद के लिए तमाम देश आगे आए हैं. इटली के एक स्कूल में यूक्रेन से आए बच्चों का शानदार स्वागत किया गया. लंच टाइम में देखिए जंग के बीच से आईं भावुक कर देने वाली तस्वीरें.
Russia's assault on Ukraine continues even after 28 days. Thousands have been killed and lakhs of Ukrainians have left their home to take shelter in neighboring countries. In this episode, we take you through heart-wrenching visuals from the war-torn nation.