scorecardresearch

Russia-Ukraine War: भारी बमबारी के बीच बेसमेंट में छुपे भारतीय छात्र, बोले- प्लीज हमें यहां से निकालें

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. सुबह से ही यूक्रेन पर रूस के हवाई हमले जारी हैं. खबरों के मुताबिक रूसी सेना राजधानी कीव में दाखिल हो चुकी है. रूस-यूक्रेन में युद्ध के बीच हिंदुस्तान की सबसे बड़ी चिंता अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की है. करीब 16 हजार भारतीय अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. यूक्रेन का एअर स्पेस बंद होने की वजह से इन छात्रों को एयरलिफ्ट करना भी एक बड़ी चुनौती है. रूस के आक्रामक रुख से यूक्रेन में रह रहे छात्र और भारत में उनके परिवार वाले सहमे हुए हैं. रूस के हमलों की वजह से तमाम छात्रों ने बेसमेंट और अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशनों में पनाह ले रखी है. देखें लंच टाइम.

Following Russia's invasion of Ukraine, the situation in Ukraine has deteriorated. Over 100 civilians and military personnel have been killed in Ukraine so far. Thousands of Indian students are stuck in Ukraine. Indian government is working on all possible plans to bring them back home. Watch this report.