scorecardresearch

Russia-Ukraine War: कीव की तरफ तेजी से बढ़ रहा रूसी सेना का 64 किलोमीटर लंबा काफिला, देखें तस्वीरें

यूक्रेन में धमाकों की आवाज़ थमने का नाम नहीं ले रही है. रूस की मिसाइलों ने कीव में जमकर तबाही मचाई है. एक तरफ विवाद को बातों से सुलझाने की कवायद हो रही है तो दूसरी तरफ कीव पर लगातार मिसाइलें दागी जा रही हैं. यूक्रेन का आरोप है कि रूसी सैनिक रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहे हैं. रूस ने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर हमला करके 70 सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है. कीव और खारकीव के बीच रूस जमकर बमबारी कर रहा है. कीव पर हमले के लिए रूस ने 64 किलोमीटर लंबा मिलिट्री काफिला भेजा है. देखें लंच टाइम.

There seems no end in sight to the Russia-Ukraine war. As per the latest reports, satellite images show that a 64 kilometres long Russian military convoy is moving towards the Ukraine capital Kyiv. Watch this show to know more.