यूक्रेन पर रूस के अटैक का आज सातवां दिन है. रूस ने कीव और खारकीव पर बमबारी और तेज कर दी है. रूस अपनी ताकत के दम पर यूक्रेन को झुकाने की कोशिश में जुटा है, लेकिन यूक्रेन के समर्थन में पूरी दुनिया एकजुटता दिखा रही है. जर्मनी की कई सड़कें यूक्रेन के समर्थन वाले रंगों से रंगी हैं. इन रंगों में अमन बहाली की अपील है. जर्मनी ही नहीं लिथुआनिया में भी लोगों ने इमारतों को रंग कर रूस से यूक्रेन पर बमबारी रोकने की अपील की है. सर्बिया में तमाम लोगों ने पोस्टर बैनर के जरिये रूस से हमले रोकने की गुजारिश की. देखें लंच टाइम.
Today is the seventh day of Russia's invasion of Ukraine. Amid Russia's continuous assault on Ukraine, people from across the world have urged Russian President Putin to cease violence. Watch this report to know more.