नवरात्रि के दूसरे और तीसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी और माँ चंद्रघंटा की पूजा हो रही है. देशभर के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. माँ ब्रह्मचारिणी को ज्ञान और तपस्या की देवी माना जाता है, जबकि माँ चंद्रघंटा साहस और पराक्रम की देवी हैं. असम में तृतीय तिथि क्षय होने के चलते आज ही द्वितीय और तृतीय नवरात्रि मानी जा रही है. इसलिए आज ही माँ ब्रह्मचारिणी के साथ चंद्रघंटा की पूजा भी की जा रही है. भक्तों का मानना है कि माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं और माँ चंद्रघंटा की पूजा से वांछित फल मिलता है.