scorecardresearch

पहाड़ चढ़े गए और नदियां लांघी गईं, देखें 150 करोड़ वैक्सीनेशन के आंकड़े तक कैसे पहुंचा भारत

देश में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आज विश्व कीर्तिमान बनाने के बेहद करीब पहुंच गया है. बहुत जल्द टीकाकरण का आंकड़ा 150 करोड़ के लक्ष्य को छू लेगा. वैक्सीनेशन की इस बुलेट रफ्तार ने हिंदुस्तान को कोरोना से मुकाबला करने का मजबूत सुरक्षा कवच दिया है. इस वैक्सीनेशन की मदद से ही भारत टीकाकरण में पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गया है. जनवरी में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई तो राज्यों को केंद्र से तालमेल बैठाने में कुछ समय जरूर लगा, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, सारे राज्य अपने-अपने नागरिकों के टीकाकरण अभियान में जुट गए. 150 करोड़ वैक्सीनेशन के इस पहाड़ पर चढ़ने में सभी राज्यों की हिस्सेदारी है. देखें लंच टाइम.

India's vaccination drive against Covid-19 will reach a historic milestone of administering 150 crore vaccine doses today. Watch this detailed report to know how India achieved various milestones in its vaccination programme despite several difficulties.