scorecardresearch

Arishka Laddha: 17, 500 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर मौजूद माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर 6 साल की बच्ची ने की चढ़ाई, जानिए पूरी कहानी

6 साल 5 महीने की बच्ची ने 17, 500 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर मौजूद माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक चढ़ाई की..और बन गई 'सबसे युवा भारतीय'. कामयाबी की सीढ़ी चढ़ती अरिष्का ने इस छोटी सी उमर में काम इतना बड़ा कर दिखाया है.जिसका इल्म उसके इस नन्हें दिल को शायद ही होगा. अरिष्का ने अपनी मां डिंपल लड्ढा के साथ लगभग 15 दिन के अभियान के दौरान विपरीत मौसम और तापमान झेलते हुए ये चढ़ाई पूरी की.अपनी बिटिया के स्टेमिना और गजब का उत्साह मां-बाप ने परखा और अब सपना है वो अरिष्का को एडवांस ट्रेनिंग दिलवाएं.

The 6-year-5-month-old girl climbed Mount Everest Base Camp at an altitude of more than 17, 500 feet. Arishka, along with her mother Dimple Laddha, completed this climb by facing adverse weather and temperature during the nearly 15-day expedition. Watch the video to know more.