Snowfall: इन दिनों पहाड़ों पर बर्फ उत्सव मनाया जा रहा है. रोमांच के शौकीन सैलानी भी ऐसी बर्फबारी में होने वाले तरह तरह के विंटर गेम्स में शामिल होने पहाडों का रुख कर रहे हैं. सैलानियों के लिए गुड न्यूज है कि आने वाले कुछ दिनों में बर्फबारी और होने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में बर्फबारी और बारिश का अनुमान है, जबकि मैदानी इलाके पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कोल्ड-वे चलने का अनुमान जताया गया है.