scorecardresearch

नवरात्र पर मंदिरों में खास इंतजाम, कोरोना गाइडलाइंस का रखा जा रहा ख्याल

आज नवरात्र का पहला दिन है और आज पूरे देश में मंदिरों में भक्त मां के दर्शन के लिए आ रहे हैं. कोरोना का मुश्किल वक्त बीतने के बाद पहली बार मंदिरों में पहले जैसी रौनक दिख रही है. महाराष्ट्र में तो आज नवरात्र के शुभ अवसर पर सभी धार्मिक स्थल खोल दिए गए हैं. दिल्ली में भी सभी मंदिरों में भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. अगले नौ दिन मां दुर्गा की आराधना के दिन हैं. इस शुभ अवसर के लिए मंदिरों को खास तौर पर सजाया गया है. हालांकि मंदिर में कोरोना गाइडलाइंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. देखें लंच टाइम.

Today is the first day of Navratri and today devotees are coming to the temples all over the country to see the maa Durga. For the first time after the difficult time of Corona, the temples are looking as bright as before. In Maharashtra, today all religious places have been opened on the auspicious occasion of Navratri. In Delhi too, the process of devotees coming to all the temples is going on. The next nine days are the days of worship of Maa Durga. Temples are specially decorated for this auspicious occasion. Watch the video for more information.