अंतरिक्ष में 9 महीने के लंबे इंतज़ार के बाद सुनीता विलियम्स की सही सलामत वापसी पर भारत से लेकर अमेरिका तक खुशी की लहर है. नासा और स्पेस एक्स ने मिलकर इस मिशन को अंजाम तक पहुंचाया. सुनीता को लेकर जब स्पेस एक्स का ड्रैगन कैप्सूल समंदर में उतरा तो सभी ने राहत की सांस ली. वापसी की इस यात्रा के दौरान सुनीता समेत चारों एस्ट्रोनॉट्स के लिए वो सात मिनट बेहद अहम थे जब ड्रैगन कैप्सूल पृथ्वी के वायुमंडल में दाखिल हुआ. इन सात मिनट के दौरान ग्राउंड टीम का संपर्क एस्ट्रोनॉट्स से पूरी तरह टूट गया. क्यों बेहद जटिल होते हैं ये सात मिनट...देखिए इस रिपोर्ट में.