scorecardresearch

T-90 Bhishma Tank: भारतीय सेना की बड़ी उपलब्धि, पहली बार भारत के भीष्म टैंक का किया गया ओवरहॉल..जानिए इससे क्या होगा फायदा

T-90 Bhishma Tank: T-90 टैंक के एक-एक पुर्जे को पहले खोलकर अलग करना और फिर हर पुर्जे और टैंक में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की जांच कर उसे फिर से असेम्बल करना, ये सब सफलतापूर्वक कर दिखाया है भारतीय सेना ने...जिसने अपने मेन बैटल टैंक T-90 को पहली बार ओवरहॉल किया है. टैंक की ओवरहॉलिंग का ये काम आर्मी की कोर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स के हाथों दिल्ली कैंटोनमेंट के 505 आर्मी बेस वर्कशॉप में किया गया है.