scorecardresearch

Ganga Dussehra: हिंदुस्तान की संस्कृति में गहरा है गंगा दशहरा का महत्व, जानिए क्या है गंगा का पौराणिक और वैज्ञानिक महत्व

आज शुरुआत करते हैं गंगा दशहरा के पावन मौके पर देश भर के गंगा घाटों पर लग रही आस्था की डुबकी से. हिन्दुस्तान की गौरवशाली संस्कृति में गंगा दशहरा का बहुत गहरा महत्व है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक गंगा दशहरा के ही दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था. मान्यता ये भी है कि आज के दिन गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. यही वजह है कि आधी रात से ही देश भर में गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है.

Today, let's start with the holy dip of faith at Ganga Ghats across the country on the auspicious occasion of Ganga Dussehra. Ganga Dussehra has a very deep significance in the glorious culture of India. According to mythological beliefs, Mother Ganga descended on earth on the day of Ganga Dussehra. It is also believed that taking a holy dip in the river Ganga on this day leads to salvation. This is the reason why devotees have thronged the ghats of river Ganga across the country since midnight.