भारत और इंग्लैड की सेनाओं की ज्वाइंट एक्सरसाइज का आज आखिरी दिन है. अजेय वॉरियर 2023 नाम की ये एक्सरसाइज 27 अप्रैल से शुरू हुई है.इस युद्धाभ्यास का मकसद दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ आतंकवाद विरोधी अभियानों में प्रशिक्षण को मजबूत करना है. ये युद्धाभ्यास भारतीय सेना और ब्रिटिश सेना के बीच रक्षा सहयोग में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है.जो कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक बढ़ावा देगा.
Today is the last day of the joint exercise of the armies of India and England. This exercise named Ajeya Warrior 2023 has started from April 27. The purpose of this exercise is to strengthen military relations between the two countries as well as to strengthen training in anti-terrorist operations. Watch the video to know more.