scorecardresearch

कश्मीर में रंग बदलती चिनार की पत्तियां, इंदिरा गांधी को पसंद था यहां आना, देखें

धरती पर स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर पतझड़ में और भी खूबसूरत हो जाता है. देश-विदेश से पर्यटक कश्मीर की इस बहार को देखने के लिए उमड़ पड़ते हैं. दरअसल पतझड़ के मौसम में चिनार के पत्तों का रंग बदल कर सुर्ख़ लाल हो जाता है और जब ये पत्ते ज़मीन पर गिरते हैं तो एक विहंगम दृश्य होता है जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है.यहां आने वाले पर्यटकों का कहना है कि कोरोना की वजह से पिछले करीब दो साल से घरों में बंद थे. इस बार कोरोना के मामले थोड़े कम हुए और पर्यटन स्थल खुला तो कश्मीर आ गए. कश्मीर के चिनार के पतों का बदलता रंग देखने के लिए इंदिरा गांधी हमेश इस मौसम में कश्मीर आती थीं. देखें ये लंच टाइम.

Kashmir, which is called heaven on earth, becomes even more beautiful in the autumn. Tourists from all over the country and abroad flock to see this spring of Kashmir. In fact, in the autumn season, the color of poplar leaves changes to red, and when these leaves fall on the ground, there is a bird's eye view, whose beauty is made on sight.