रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज पांचवां दिन है. हर गुजरते दिन के साथ यूक्रेन पर रूस का हमला और तेज होता जा रहा है और उसी के साथ दुनिया भर में युद्धविराम और शांति की अपील भी तेज होती जा रही है. जंग के बीच अमन कायम करने के लिए खुद यूक्रेन भी रूस के साथ बातचीत की टेबल पर आ गया है. इधर संयुक्त राष्ट्र भी युद्धविराम और शांति के प्रयासों में जुटा है. आज इस मसले पर संयुक्त राष्ट्र महासभा की अहम बैठक होने जा रही है.
Today is the fifth day of the war between Russia and Ukraine. Russia's attack on Ukraine is getting stronger with each passing day, and at the same time calls for a ceasefire and peace are increasing around the world. Ukraine itself has also come to the table of negotiations with Russia to maintain peace in the midst of the war.