पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आज तरक्की की राह पर चल रहे देश की ताकत का गवाह बनने जा रहा है. आज प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. आज तरक्की के इस एक्सप्रेस-वे पर देश के ताकतवर फाइटर जेट्स का दम दिखेगा. ये एक्सप्रेस-वे महज 36 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार हुआ है. 341 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने शिलान्यास किया था और अब उद्धाटन करने आ रहे हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय से शुरू होकर गाजीपुर के हैदरिया पर जाकर खत्म होगा. इस रिपोर्ट में जानें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की खूबियां.
PM Modi will inaugurate the 341-km Purvanchal Expressway in Uttar Pradesh's Sultanpur district on Tuesday. This expressway will start from Chaudsarai village and end at Hydaria village. Watch this episode to know everything about the expressway.