scorecardresearch

Snowfall In Uttarakhand: केदारनाथ और औली में बिछी बर्फ की चादर, ठंड से बचाव का अलाव है सहारा..देखें बर्फबारी का नजारा

पहाड़ों पर जमी सफेदी से वादियां चांदी की तरह चमक रही हैं और कुदरत का ये खूबसूरत नजारा सैलानियों को भा रहा है. बर्फ और शीतहलर के बीच पहाड़ों पर ठंड के बीच अलाव ही सबसे बड़ा सहारा है. उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. महादेव का दरबार बर्फलोक बना हुआ है. तृतीया केदार तुंगनाथ धाम में भी कुछ ऐसा ही नजारा है. फेमस हिल स्टेशन औली में तो सिर्फ दूर-दूर तक बर्फ दिख रही है. जोशीमठ और बागेश्वर का भी कुछ ऐसा ही हाल है.

There is a white sheet of snow in Kedarnath Dham in Uttarakhand. In the famous hill station Auli, snow is visible only in the distance. Watch the Video to know more.