scorecardresearch

PM Modi आज जिस 'बनास डेयरी' का शिलान्यास कर रहे उससे बदलेगी हजारों लोगों की किस्मत, देखें कैसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिन के भीतर दूसरी बार आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं . पीएम मोदी वाराणसी में लगभग ढाई घंटे रहने वाले हैं. पीएम मोदी वाराणसी के पिंडरा विधानसभा के करखियांव में जनसभा के दौरान लगभग 21 सौ करोड़ की 27 परियोजनाएं जनता को सौंपेंगे. प्रधानमंत्री आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं उनमें बनास डेयरी भी ह. इस प्लांट को पूर्वांचल की दशा और दिशा बदलने वाला बताया जा रहा है. लंच टाइम में जानें बनास डेयरी प्लांट से कैसे बदलेगी हजारों लोगों की किस्मत.

PM Modi will visit Uttar Pradesh's Varanasi today where he will lay the foundation stones for several projects worth crores of rupees. PM Modi will also lay the foundation stone of Banas Dairy milk plant. Watch this episode to understand how this milk plant will benefit thousands of people.