scorecardresearch

राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक बदल जाएगा पूरे इलाके का नजारा, देखिए कैसी होगी इसकी तस्वीर

हम आपको बता दें कि सिर्फ राजपथ ही कर्तव्यपथ नहीं हो रहा बल्कि आने वाले कुछ महीनों में संसद की तस्वीर भी बदलने जा रही है. राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक राजधानी के इस पूरे इलाके का नजारा बदलने जा रहा है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम तेजी से हो रहा है. इलाके के रिडेवलेपमेंट का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है. आपको बता दें कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में चार इमारतों को बिल्कुल नए सिरे से बनाया जा रहा है. इसमें संसद भवन और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट के अलावा उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आवास की इमारतों को नए सिरे से बनाया जा रहा है. जबकि यहां मौजूद कृषि भवन, शास्त्री भवन और उद्योग जैसी कई इमारतों को रिनोवेट या रिलोकेट किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट में खास तौर पर सबकी नज़र नए बन रहे संसद भवन पर है. चलिए देखते हैं कि आखिर कैसी होगी नए संसद भवन और उसके आस-पास के इलाके की तस्वीर

From Rashtrapati Bhavan to India Gate, the view of this entire area of ​​the capital is going to change. The work of the Central Vista project is going on at a rapid pace. Most of the redevelopment work of the area has been completed. Let us tell you that four buildings are being completely rebuilt in Central Vista Avenue.