14 जनवरी को सूर्य के उत्तरायण होने के बाद से ही खरमास का अंत हुआ और शादी विवाह के साथ-साथ शुभ कामों की शुरुआत हो गई. मगर शादियों पर कोरोना का नया वैरियंट ओमिक्रॉन सबसे बड़ा संकट लेकर आया है. लेकिन कहते हैं कि जहां चाह हो वहां राह भी निकल आती है. इस पेनडमिक सिचुएशन से लड़ने के लिए पश्चिम बंगाल के एक कपल ने ऐसा यूनीक आइडिया खोजा कि आज वो पूरे बंगाल में फेमस हो गए. संदीपन और अदिती आने वाली 24 तारीख को शुभ मुहूर्त में विवाह के बंधन में बंध जाएंगे. अदिती और संदीपन ने वर्चुअल शादी करने का फैसला किया है. देखें लंच टाइम.
Amid the surge in COVID cases, a couple in West Bengal's Burdwan district has decided to tie the knot on Google Meet. Sandipan Sarkar and Aditi Das are set to tie the knot on January 24. Watch this episode to know more.