scorecardresearch

World Heart Day: क्यों मनाया जाता है विश्व हृदय दिवस, जानिए इस दिन का इतिहास

आज विश्व हृदय दिवस है.ये खास दिन संदेश देता है अपने दिल को सेहतमंद रखने का. हमारा दिल सारी जिंदगी हमारा ख्याल रखता है. ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने दिल का ख्याल रखें.भागती दौड़ती जिदंगी का सबसे ज्यादा खामियाजा हमारे दिल को उठना पड़ा है. दुनिया भर में दिल के मरीजों के बढ़ते आंकड़े धड़कने बढ़ाने वाले हैं.यही वजह है कि आज दुनिया WORLD HEART DAY मना रही है, ताकि ठहर कर दिल से दिल के बारे में सोचा जा सके. देखें लंच टाइम.

Today is World Heart Day. This special day gives a message to keep your heart healthy. Our heart takes care of us all our life. In such a situation, it is also our responsibility to take care of our hearts. Our heart has had to bear the brunt of the running life. The increasing figures of heart patients around the world are going to increase the heartbeat. Watch the video for more information.