शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी. इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. चर्चा में पीएम का सऊदी अरब दौरा भी है. वहीं दूसरी खबर में पटना के आसमान में शानदार नज़ारा देखने को मिला. दरअसल यहां एयर शो का आयोजन किया गया. जिसमें जे.पी.गंगा पथ के ऊपर वायु सेना की सूर्य किरण टीम ने बेहतरीन करतब दिखाए. वहीं पैराग्लाइडिंग टीम ने भी यहां के आसमान में उड़ान भरी. इस एयरशो को देखने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे भी जुटे. वहीं पायलट और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुड़ी भी यहां मौजूद रहे.