इलाहाबाद हाईकोर्ट(Allahabad High Court) में जमीनी विवाद(land dispute) का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. दरअसल, कुशीनगर(Kushinagar) में साल 2014 में एक मृतक के नाम से एक ही परिवार के पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया. हैरानी की बात तो ये है कि, जांच अधिकारी(Investigating Officer) ने मृतक शख्स का बयान भी दर्ज कर लिया. जबकि जिस शिकायतकर्ता के नाम से मुकदमा चलाया जा रहा था. उसकी मौत साल 2011 में ही हो गई थी. कोर्ट(Court) ने पुलिस(Police) की जांच पर सवाल उठाते हुए पूछा- भला मृतक शख्स या भूत कैसे किसी के खिलाफ FIR करा सकता है. हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले को रद्द कर दिया.