scorecardresearch

News Path: BJP नेता अश्विनी चौबे की बड़ी मांग, कहा CM Nitish Kumar को उप प्रधानमंत्री बना देना चाहिए... न्यूज पथ में देखिए खबरें और भी

शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी. इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. चर्चा में बहादुर रेलवे कर्मचारी भी है. यूपी के दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक रेलवे कर्मचारी वहां एक महिला के लिए देवदूत साबित हुआ. दरअसल ये महिला यात्री चलती ट्रेन से उतरते समय फिसल गईं. फिर रेलवे सुरक्षाकर्मी ने जैसे ही इस महिला को गिरते हुए देखा तो वो तुरंत उसकी ओर दौड़ा. फिर उसने महिला को रेलवे ट्रैक पर गिरने से बचा लिया.